Giridih Liquor Bust: गिरिडीह पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए तिलकडीह पंचायत के पिपराडीह गांव में संचालित नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जबकि बोलेरो वाहन समेत भारी मात्रा में नकली शराब और पैकिंग से जुड़ा सामान जब्त किया गया है।
यह कार्रवाई शुक्रवार, 12 दिसंबर की रात को की गई, जब पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि पिपराडीह गांव में नकली अंग्रेजी शराब तैयार कर बिहार भेजने की तैयारी चल रही है। सूचना की पुष्टि के बाद एसडीपीओ खोरीमहुआ के नेतृत्व में भेलवाघाटी और देवरी थाना की संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई, जिसने देर रात छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने पुरा टुडू के घर से 62 वर्षीय पुरा टुडू, 40 वर्षीय प्रदीप मंडल और 20 वर्षीय सुलेन टुडू को नकली अंग्रेजी शराब की बोतलों में भराई और पैकिंग करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मौके पर फैक्ट्री जैसी व्यवस्था पाई गई, जहां शराब तैयार कर पैक की जा रही थी।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे हेमलाल साहू, निवासी मणिकबाद, और स्टीफन मरांडी, निवासी विधसडीह, के निर्देश पर यह अवैध काम कर रहे थे। तैयार नकली शराब को बोलेरो वाहन के माध्यम से बिहार भेजा जाता था।
पुलिस ने मौके से White 175 एमएल अंग्रेजी शराब की आठ बोतलें, Seagram ब्रांड की 100 खाली बोतलें, लगभग 40 लीटर शराब जैसा तरल पदार्थ, और कई नामी ब्रांडों—Iconiq White, Royal Stag, McDowell’s, Sterling Reserve और Imperial Blue—के स्टीकर और ढक्कन बरामद किए हैं। इसके अलावा बोलेरो वाहन (नंबर BR-06PB-1142) को भी जब्त किया गया है, जिसमें Sterling Reserve 375 एमएल की बोतलें लदी हुई थीं।
एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और इस अवैध शराब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


