Gumla: ATM मशीन काटकर अपराधियों ने 25 लाख रूपये की चोरी कर ली. यह घटना शनिवार की देर रात जिले के बसिया प्रखंड के कोनबीर में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में हुई है. जहां अपराधियों ने गैस कटर मशीन से एटीएम मशीन को काटकर घटना को अंजाम दिया. इसके बाद उसमें आग लगा दी.
जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने पहले बसिया प्रखंड निवासी संजय चौधरी के मालवाहक ट्रक की चोरी की. इसके बाद उसी ट्रक से कोनबीर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम आये और 25 लाख रुपये की चोरी कर ली. फिर उसी ट्रक से सभी लोग फरार हो गये, इस दौरान चोरी की गयी ट्रक कामडारा प्रखंड के बाकूटोली मोड़ के पास शॉर्ट सर्किट होने से बंद हो गया. पकड़े जाने के डर से सभी अपराधी चोरी के पैसे को उसी ट्रक में छोड़कर फरार गये.