Chhath Travel Rush: छठ पर्व का असर‚ टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों की बाढ़

Chhath Travel Rush: जमशेदपुर की लौहनगरी में छठ पूजा के आगमन से रेलवे पर यात्रियों का दबाव तेजी से बढ़ गया है। टाटानगर रेलवे स्टेशन से बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में भीड़ का आलम यह है कि यात्री किसी तरह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। डिब्बों

Facebook
X
WhatsApp

Chhath Travel Rush: जमशेदपुर की लौहनगरी में छठ पूजा के आगमन से रेलवे पर यात्रियों का दबाव तेजी से बढ़ गया है। टाटानगर रेलवे स्टेशन से बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में भीड़ का आलम यह है कि यात्री किसी तरह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। डिब्बों में सीट मिलना तो दूर, खड़े होने की भी जगह नहीं बची है।

टाटानगर रेलवे स्टेशन निदेशक सुनील कुमार ने बताया कि छठ पूजा के मद्देनज़र रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। सामान्य दिनों में टाटानगर से बिहार के लिए सुबह एक और शाम के समय दो ट्रेनें चलती हैं, लेकिन पर्व को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें भी जोड़ी गई हैं। इनमें टाटा-जयनगर और टाटा-बक्सर विशेष ट्रेनों को शामिल किया गया है।उन्होंने कहा कि साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत टाटानगर से भी देश के विभिन्न हिस्सों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना लागू की गई है, ताकि यात्रियों को घर पहुँचने में आसानी हो।

बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। आरपीएफ और जीआरपी के जवान प्लेटफॉर्म पर तैनात हैं ताकि यात्रियों को चढ़ने-उतरने में कोई दिक्कत न हो और किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे। महिला बल भी सक्रिय रूप से सुरक्षा और सहायता में लगी हुई हैं।महिला कर्मी यात्रियों को माइकिंग के ज़रिए दिशा-निर्देश दे रही हैं, वहीं ट्रेन के रवाना होने से पहले प्रतीक्षालयों में बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है।

टाटानगर रेलवे स्टेशन, चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाला सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन माना जाता है। यह एक मॉडर्न स्टेशन श्रेणी में आता है जहाँ रोजाना लगभग 45 से 50 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। छठ पर्व के दौरान यह संख्या कई गुना बढ़ गई है।

TAGS
digitalwithsandip.com