जमशेदपुर: ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर बुधवार को अचानक प्रोफाइल की तस्वीर बदल गई। इस गोलाकार तस्वीर के चारों ओर भगवा रंग और एक ओर हरा रंग दिया गया है। तस्वीर बदलने के साथ ही झारखंड के राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। इसके साथ ही रघुवर दास के समर्थकों की ओर से भी लगातार प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है।
रघुवर दास का जमशेदपुर में लगातार दौरा
इससे पहले कुछ दिनों से रघुवर दास का लगातार जमशेदपुर दौरा हो रहा है। वे जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है। इसके अलावा 27 अगस्त को भी रघुवर दास ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की। यह मुलाकात ठीक उस वक्त हुई, जब पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अमित शाह से मुलाकात की थी। सितंबर के पहले सप्ताह में भी रघुवर दास दो दिवसीय जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे और गणेश पूजा पंडाल के उदघाटन और जन्माष्टमी समेत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसके बाद अब उनके प्रोफाइल जाने से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।