Ramgarh Road Mishap: चुटुपालु घाटी में आयरन ओर लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ‚ आग लगने से केबिन जलकर खाक

Ramgarh Road Mishap: रामगढ़ जिले के रांची–पटना मुख्य मार्ग पर स्थित चुटुपालु घाटी में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। आयरन ओर लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिसके बाद वाहन के आगे वाले हिस्से में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में ट्रेलर का केबिन आग

Facebook
X
WhatsApp

Ramgarh Road Mishap: रामगढ़ जिले के रांची–पटना मुख्य मार्ग पर स्थित चुटुपालु घाटी में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। आयरन ओर लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिसके बाद वाहन के आगे वाले हिस्से में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में ट्रेलर का केबिन आग की लपटों में घिरकर पूरी तरह खाक हो गया।

दुर्घटना की चपेट में एक ऑटो भी आ गया, जिससे उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 आपात सेवा को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बचाव दल ने घायल ऑटो चालक को रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

दुर्घटना के बाद ट्रेलर में लगी आग तेजी से फैलने लगी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण ट्रेलर के पलटने के बाद ईंधन रिसाव और घर्षण बताया जा रहा है।

चुटुपालु घाटी का यह हिस्सा लगातार दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बना हुआ है। तेज ढलान और मोड़ों के कारण भारी वाहनों का नियंत्रण चूकना आम बात है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक की स्थिति और कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com