Bihar news: पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहौर गांव के पास एनएच-31 पर शुक्रवार देर रात लगभग दस बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने अचानक उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही बाइक कई मीटर दूर जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए। टक्कर की मार से एक युवक उछलकर सड़क किनारे बने मकान के दस फीट ऊंचे करकट से जा भिड़ा, जिससे उसकी वहीं मौत हो गई। दूसरा युवक सड़क पर ही गिरकर दम तोड़ बैठा।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद दोनों मृतकों की पहचान मलाही गांव निवासी अमित कुमार (20) और राहुल कुमार (21) के रूप में की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़ भेज दिया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद घर में मातम छा गया।
परिजनों ने बताया कि दोनों युवक गुजरात में मजदूरी करते थे और पड़ोस में हो रही शादी में शामिल होने के लिए घर लौटे थे। हादसे की रात वे दाहौर गांव में शादी से जुड़े खाने का सामान देने जा रहे थे। रास्ते में अचानक आए हाइवा वाहन ने उनकी बाइक को रौंद दिया।
दुर्घटना की खबर मिलते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई और पूरा माहौल शोक में बदल गया। परिजन बार-बार यही कहकर रो रहे थे कि दोनों अपने परिवार की खुशी के लिए घर लौटे थे, लेकिन मौत उन्हें रास्ते में ही ले गई।
अज्ञात वाहन चालक की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि एनएच-31 पर रफ्तार पर नियंत्रण न होने से लगातार हादसे बढ़ रहे हैं।


