Ranchi: रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मी से 26 दिसंबर को 13.66 लाख की छिनतई हुई थी. यह घटना को दो बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की है. पुलिस ने पोस्टर जारी कर सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है.
सूचना देने वाले को मिलेगा 20 हजार इनाम
रांची पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि दोनों व्यक्तियों के बारे में कोई भी जानकारी अगर किसी के पास हो तो वह नि:संकोच होकर पुलिस को इसकी सूचना दें. सूचना देने वाले को 20 हजार रूपया का नगद पुरस्कार दिया जाएगा और सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी.
इस नंबर पर सूचना दें :
रांची एसएसपी : 9431706136
ग्रामीण एसपी : 9431706138
रातू थाना प्रभारी : 9431706175