Aurangabad (Amba): कुटुंबा प्रखंड के डिहरी गांव के दो युवाओं का भारतीय अर्धसैनिक बल (ITBP) में चयन हुआ है. एक का नाम गुंजन कुमार सिंह वहीं दूसरे का शौर्य सिंह है. दोनों युवा किसान परिवार से आते है. एक साथ गांव के दो युवा का चयन अर्धसैनिक बल में होने से ग्रामीणों में भरपूर जश्न का माहौल है. गुंजन के पिता पंकज सिंह ने बताया कि राष्ट्र की सेवा के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता की भावना ने दोनों को यह सम्मान दिलाया है, वहीं शौर्य सिंह के पिता हरेंद्र सिंह ने कहा कि ये दोनों बच्चों के परिश्रम का फल है, और पूरे ग्राम के लिए एक गौरव का विषय.
शनिवार को गांव में युवाओं की टोली ने साथियों के सम्मान में गाजे बाजे के साथ अभिनंदन जुलूस निकाला. इस दौरान एक दूसरे का मुंह मीठा कराया तथा घर-घर जाकर बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया. दोनों युवाओं के माता-पिता एवं घर के सदस्यगण अपने लाल की सफलता पे काफी प्रसन्न है.