Vivekananda Music Event: अंकिता भट्टाचार्य के संगीत कार्यक्रम का ऐलान‚ प्रवेश पत्रों का हुआ विमोचन

Vivekananda Music Event: जमशेदपुर के परसुडीह स्थित प्रसिद्ध सामाजिक संस्था विवेकानंद मिलन संघ द्वारा शनिवार को क्लब भवन में भारत की सुप्रसिद्ध गायिका अंकिता भट्टाचार्य के आगामी भव्य संगीत कार्यक्रम के प्रवेश पत्रों का औपचारिक विमोचन किया गया। यह बहुप्रतीक्षित संगीत कार्यक्रम आगामी 17 जनवरी को क्लब परिसर में आयोजित

Facebook
X
WhatsApp

Vivekananda Music Event: जमशेदपुर के परसुडीह स्थित प्रसिद्ध सामाजिक संस्था विवेकानंद मिलन संघ द्वारा शनिवार को क्लब भवन में भारत की सुप्रसिद्ध गायिका अंकिता भट्टाचार्य के आगामी भव्य संगीत कार्यक्रम के प्रवेश पत्रों का औपचारिक विमोचन किया गया। यह बहुप्रतीक्षित संगीत कार्यक्रम आगामी 17 जनवरी को क्लब परिसर में आयोजित किया जाएगा।

प्रवेश पत्र विमोचन समारोह के अवसर पर मिसेज इंडिया 2024 की विजेता मीता घोष, मिसेज झारखंड 2025 असीमा कुमार तथा कार्यक्रम के टाइटल स्पॉन्सर छगनलाल दयाल जी संस के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने विवेकानंद मिलन संघ की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाजहित में एक सराहनीय प्रयास बताया।

इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विवेकानंद मिलन संघ के अध्यक्ष राणा डे और पदाधिकारी राजेश रॉय ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि इस संगीत कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्लब पुस्तकालय के विकास के साथ-साथ आर्थिक रूप से वंचित विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान करना है।

संघ के पदाधिकारियों ने मीडिया को बताया कि कार्यक्रम के दौरान दर्शकों की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे, ताकि संगीत प्रेमी पूरी निश्चिंतता के साथ इस संगीतमय संध्या का आनंद ले सकें।

विवेकानंद मिलन संघ ने जमशेदपुर के सभी संगीत प्रेमियों से अपील की है कि वे अपने परिवार के साथ इस स्मरणीय संगीत संध्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस अवसर पर संघ के सभी सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

TAGS
digitalwithsandip.com