Jamshedpur Shop Theft: सुंदरनगर में चोरों का तांडव‚ एक रात में पांच दुकानों को बनाया निशाना

Jamshedpur Shop Theft: जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बीती रात चोरों ने एक के बाद एक पांच दुकानों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। यह चोरी की वारदात नीलडूंगरी मेन रोड पर

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur Shop Theft: जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बीती रात चोरों ने एक के बाद एक पांच दुकानों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। यह चोरी की वारदात नीलडूंगरी मेन रोड पर हुई, जिससे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नीलडूंगरी मेन रोड पर देर रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। मुख्य सड़क पर इस तरह की वारदात से स्थानीय दुकानदारों में भय और नाराजगी दोनों देखी जा रही है।

चोरों ने सबसे पहले मोहन श्रीवास्तव की राशन दुकान को निशाना बनाया, जहां से करीब तीन हजार रुपये नकद और राशन सामग्री की चोरी की गई। इसके बाद ठाकुर टुडू की राशन दुकान से लगभग चार हजार रुपये नकद के साथ सामान उड़ा लिया गया। दोनों दुकानों के ताले तोड़कर चोर आसानी से भीतर घुस गए।

इसके अलावा चोरों ने एक लेडीज़ टेलर और एक स्टेशनरी दुकान का शटर तोड़ने का भी प्रयास किया। हालांकि, मेन शटर का ताला नहीं टूट पाने के कारण इन दुकानों में चोरी नहीं हो सकी। दुकानदारों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि यदि मेन शटर टूट जाता, तो नुकसान कहीं अधिक होता।

दुकानदारों ने बताया कि सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे, तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली। शटर के ताले टूटे हुए थे और दुकानों का सामान बिखरा पड़ा था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

पीड़ित दुकानदारों का आरोप है कि रात के समय इलाके में पुलिस की नियमित पेट्रोलिंग नहीं होती, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने मेन रोड पर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकानदारों का कहना है कि यदि समय पर पुलिस गश्त होती, तो चोर इतनी आसानी से ताले तोड़कर फरार नहीं हो पाते।

फिलहाल सभी पीड़ित दुकानदारों ने सुंदरनगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी चोरों को गिरफ्तार कर इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पाती है।

TAGS
digitalwithsandip.com