Chaibasa Shutdown: भाजपा द्वारा आहूत कोल्हान बंद का बुधवार को चाईबासा में व्यापक असर देखने को मिला। सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए और शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर दुकानों को बंद कराया। टाटा रोड, मुख्य बाजार, संतुला चौक और टेंबरपोसी रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अधिकांश दुकानें बंद रहीं। बंद का असर शहर के कोने-कोने तक फैल गया, जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा।
बंद समर्थकों ने कहा कि यह आंदोलन प्रशासन द्वारा आंदोलनकारियों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में बुलाया गया है। उनका कहना है कि शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान जिस तरह पुलिस ने बल प्रयोग किया, वह अस्वीकार्य है। समर्थकों ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं की तुरंत रिहाई की मांग की।
दिनभर बंदी के कारण सड़कों पर यातायात आंशिक रूप से प्रभावित रहा। निजी वाहन कम दिखाई दिए, जबकि ऑटो और बस सेवाएं भी सीमित रहीं। हालांकि आवश्यक सेवाओं को बंदी से मुक्त रखा गया था।
पुलिस प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे। प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई और लगातार गश्त जारी रही। शहर में स्थिति नियंत्रण में रही और बंद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।


