Talent Showcase: पोखारी स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में आज 15 अप्रैल को वर्ल्ड आर्ट डे के अवसर पर रंगारंग और रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने किया, जिसका उद्देश्य छात्रों की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाना और उनके आत्मविश्वास को प्रोत्साहन देना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद दिनभर चली विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कविता पाठ, पोस्टर मेकिंग, टैटू और मेहंदी डिज़ाइनिंग, स्टिचिंग, क्रोशिया और क्विज जैसे आयोजनों ने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को मंच प्रदान किया।मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा, “कला केवल चित्र या शब्द नहीं, यह आत्मा की आवाज़ है जो समाज को नई दिशा दे सकती है।”

वहीं डीन ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन नाज़िम ख़ान ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विभागों, शिक्षकों और छात्रों की भागीदारी महत्वपूर्ण रही। यह आयोजन इस बात का उदाहरण है कि नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि रचनात्मकता और सांस्कृतिक विकास को भी बराबर महत्व देती है।