Combing Operation/जमशेदपुर: जिले में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर रविवार रात जमशेदपुर सहित पूरे जिले में विशेष कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में यह अभियान पूरी रात चला, जिसमें पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की और अड्डेबाजी के स्थलों पर छापेमारी की।

इस अभियान के तहत पूर्व में फायरिंग और आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। साकची स्थित सीसीआर में सिटी एसपी ने बताया कि सभी थानों की पुलिस टीम सड़कों पर उतरी हुई है। पुलिस द्वारा चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें ऐंटी ड्रंक ड्राइविंग पर खास नजर रखी गई।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।इस विशेष अभियान के लिए शहर में 150 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। सिटी एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई अड्डेबाजी स्थल पुलिस की नजर से छूट गया हो, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि अगली बार वहां कार्रवाई की जा सके।