पश्चिमी सिंहभूम जिले में 19 जून से लेकर 26 जून तक मादक पदार्थ के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान जारी है। जिला प्रशासन के द्वारा लगातार विभिन्न माध्यमों से आम- नागरिकों को मादक पदार्थ का प्रयोग न करने और उससे बचने के विषय में जागरूक किया जा रहा है।
उसी के परिपेक्ष में आज सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के तत्वाधान से चलत एलईडी वाहन और नुक्कड़ नाटक की मदद से जिले के विभिन्न शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है, एलईडी वाहन के माध्यम से ऑडियो वीडियो के मदद से लोगों को मादक पदार्थ के दुष्ट परिणाम के बारे में बताया जा रहा है, साथ ही साथ नुक्कड़ नाटक की मदद से मादक पदार्थ का सेवन करने से कैसे एक खुशहाल परिवार बर्बादी की ओर चला जाता है उसे विषय में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही साथ मौके पर जागरूकता से संबंधित पोस्टर और पम्पलेट का भी वितरण लोगों के बीच किया जा रहा है।