World Environment Day:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय सामाजिक संस्था “कोशिश एक मुस्कान लाने की” ने केबुल क्रिकेट मैदान में पौधरोपण कर स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया।
यह कार्यक्रम संस्था के संरक्षक एवं समाजसेवी श्री शिव शंकर सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि, “स्वस्थ जीवन और स्वच्छ वातावरण के लिए वृक्षों का होना अत्यंत आवश्यक है। आज के समय में जब वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पौधा लगाकर उसके पेड़ बनने तक देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।” उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को मानव जीवन से जोड़ते हुए लोगों से अपील की कि वे प्रकृति की रक्षा में अपनी भागीदारी निभाएं।

कार्यक्रम में पौधरोपण के दौरान कई प्रमुख स्थानीय हस्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। संस्था के सक्रिय सदस्य कंचन डे, त्रिदेव सिंह, व्यवसायी एवं समाजसेवी उपेन्द्र कुमार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलज सिंह, रवि शंकर सिंह, राजेश सिंह, कर्मजीत सिंह ‘कम्मे’, हैप्पी सिंह, राजा अग्रवाल, कुणाल शर्मा, बलराम कुमार, श्याम बिहारी सहित अनेक समाजसेवी मौजूद रहे।
इस सामूहिक प्रयास से न केवल पर्यावरण संरक्षण की अलख जगी, बल्कि यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों को भी प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने की प्रेरणा देगा।