World Cup 2023 IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम जीत के रथ पर सवार है. टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में लगातार दो मैच जीतकर आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज किया है. रोहित शर्मा एंड कंपनी का कारवां चेन्नई और दिल्ली से होते हुए अहमदाबाद पहुंच चुका है जहां उसे ब्लॉकबस्टर मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ना है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार (14 अक्टूबर) को खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के सामने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले आर अश्विन, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को लेकर मुश्किलें खड़ी हो गई है. प्लेइंग इलेवन में एक जगह है और उसके लिए ये तीन दावेदार हैं.
![World Cup 2023 IND vs PAK: 1 जगह... 3 दावेदार, पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में किसे और क्यों मिले मौका? 8 पॉइंट में समझिए 15](https://thesocialbharat.com/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_2023-10-13-16-22-26-013_com.miui_.gallery-edit-829x1024.jpg)
मोहम्मद शमी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय पेस अटैक में अहम भूमिका निभा सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शमी को ज्यादा वनडे खेलने के मौके नहीं मिले हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक 3 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जहां 5 विकेट चटकाए हैं.
![World Cup 2023 IND vs PAK: 1 जगह... 3 दावेदार, पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में किसे और क्यों मिले मौका? 8 पॉइंट में समझिए 16](https://thesocialbharat.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231013_162618.jpg)
मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अभी तक 28 ओवर डाले हैं जिसमें उन्होंने 107 रन दिए हैं. शमी का पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 35 रन देकर 4 विकेट है.
![World Cup 2023 IND vs PAK: 1 जगह... 3 दावेदार, पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में किसे और क्यों मिले मौका? 8 पॉइंट में समझिए 17](file:///storage/emulated/0/Download/IMG_20231013_162658.jpg)
यदि अहमदाबाद की बैटिंग पिच में किसी तरह का बदलाव होता है तो फिर उस स्थिति में रोहित शर्मा नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री को देखते हुए रविचंद्रन अश्विन के साथ जा सकते हैं.
![World Cup 2023 IND vs PAK: 1 जगह... 3 दावेदार, पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में किसे और क्यों मिले मौका? 8 पॉइंट में समझिए 18](https://thesocialbharat.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231013_162809.jpg)
बेशक यहां रन खूब बनते हैं बावजूद इसके इस विकेट से स्पिनर को भी पहले मदद मिलती रही है. अश्विन के पास बैटिंग करने की भी क्षमता है. उनकी बैटिंग की काबिलियत को देखकर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है.
![World Cup 2023 IND vs PAK: 1 जगह... 3 दावेदार, पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में किसे और क्यों मिले मौका? 8 पॉइंट में समझिए 19](https://thesocialbharat.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231013_162903.jpg)
अहमदाबाद की पिच पर रन बनने की संभावना को देखते हुए भारतीय टीम शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रख सकती है. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ जिस तरह से भारतीय टॉप ऑर्डर ने बल्लेबाजी में धमाल मचाया, उसे देखते हुए भारत को 8वें नंबर पर शायद बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे में रोहित और द्रविड़ एक विशुद्ध बॉलर का चयन कर सकते हैं.
![World Cup 2023 IND vs PAK: 1 जगह... 3 दावेदार, पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में किसे और क्यों मिले मौका? 8 पॉइंट में समझिए 20](https://thesocialbharat.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231013_162933.jpg)
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा को भी लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलवेन में जगह देनी चाहिए.
![World Cup 2023 IND vs PAK: 1 जगह... 3 दावेदार, पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में किसे और क्यों मिले मौका? 8 पॉइंट में समझिए 21](https://thesocialbharat.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231013_163013.jpg)
यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया लगातार तीसरी जीत के इरादे से उतरेगी. पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक पूरा करेगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे विश्व कप में अभी तक 7 बार भिड़ी हैं जहां सातों पर भारतीय टीम ने बाजी मारी है.
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41