Jharia: झरिया सब्जी पट्टी में सोमवार को खरीदारी करने आई कुछ महिलाएं किसी बात पर आपस में भिड़ गईं. बीच बाजार उनमें जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से लात-घूंसे भी खूब चले. मिली जानकारी के अनुसार, किसी बात पर तू-तू, मैं-मैं होने लगी और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. बीच सड़क पर ही महिलाएं एक–दूसरे को पटक कर पीटने लगीं. झोंटा-झोंटी भी हुई. इस दौरान बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. कुछ देर के लिए सड़क भी जाम हो गई. बुद्धिजीवियों ने बीच–बचाव कर मामले को शांत करवाया.
College Inspection: प्राचार्य ने राज्यपाल और राज्य सरकार‚ मदद का आग्रह किया
College Inspection: कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य श्री सोनू ठाकुर ने उसी दिन अचानक कॉलेज का निरीक्षण किया। उनका उद्देश्य...