Jharia: झरिया सब्जी पट्टी में सोमवार को खरीदारी करने आई कुछ महिलाएं किसी बात पर आपस में भिड़ गईं. बीच बाजार उनमें जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से लात-घूंसे भी खूब चले. मिली जानकारी के अनुसार, किसी बात पर तू-तू, मैं-मैं होने लगी और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. बीच सड़क पर ही महिलाएं एक–दूसरे को पटक कर पीटने लगीं. झोंटा-झोंटी भी हुई. इस दौरान बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. कुछ देर के लिए सड़क भी जाम हो गई. बुद्धिजीवियों ने बीच–बचाव कर मामले को शांत करवाया.
Police inquiry: पत्थर मारकर हत्या की आशंका, अपराधियों की तलाश जारी
Police inquiry/रांची: झारखंड की राजधानी रांची में दो अलग-अलग इलाकों में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस...