पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी पुलिस ने लूटकांड व मोटरसाइकिल छिनतई के फरार दो आरोपी के घर पर ग्रामीणों के समक्ष इश्तेहार चिपकाया है. इसमें लिखा है कि दोनों आरोपी पुलिस के समक्ष या कोर्ट में आत्मसमर्पण करें. नहीं करने पर पुलिस घर को कुर्की जब्ती की जायेगी. आरोपी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र भूता के मारकंडे सिंह कुंटिया तथा टोकलो थाना क्षेत्र के उंचीबिता के विजय हेम्ब्रम हैं. गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2021 को उड़ीसा के दुंन्दू निवासी मोहम्मद हनीफ व चचेरा भाई मुस्ताकीन मोटरसाइकिल (ओडी11एन4007) से मवेशी खरीदने हाटगम्हरिया जा रहे थे. उसी समय मंझारी थाना क्षेत्र के भागाबिला घाटी के पास एक सफेद स्कॉर्पियो आया और मोटरसाइकिल को घेर लिया.दोनों कुछ समझ पाते इससे पहले पिस्तौल का भय दिखा स्कार्पियो में बैठाया. उसके बाद दोनों को घटनास्थल से 20 किमी दूर खंडकोरी जंगल के पास छोड़ दिया गया. इसमें 2 लाख व एक मोटरसाइकिल छिनतई कर फरार हो गया. हनीफ ने मंझारी थाना में 8 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था. लूटकांड व छिनतई को अन्जाम देने बाद दोनों फरार चल रहे हैं. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस संबंध में मंझारी थाना सहायक प्रभारी पवन कुमार अग्रवाल ने कहा कि भागाबिला घाटी में लूटकांड व छिनतई के फरार दो आरोपी के घर में इश्तेहार चिपकाया गया. आरोपी के आत्मसमर्पण नहीं करने पर घर की कुर्की जब्ती की जायेगी.
Jamshedpur politics : प्रचार के आखिरी दिन जमशेदपुर पश्चिम के उम्मीदवार डॉ उमेश कुमार ने दिखाया दम, कई बस्तियों में चलाया अभियान
Jamshedpur : प्रचार के आखिरी दिन जमशेदपुर पश्चिम के उम्मीदवार डॉक्टर उमेश कुमार ने दम दिखाया। उन्होंने कदमा, सोनारी और...