Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले के अंतर्गत अवैध खनन, भंडारण, परिवहन पर पूरी तरह अंकुश लगाने का सख्त निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया है. इसके तहत जिला, अनुमंडल, अंचल, थाना स्तर पर संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के विरुद्ध नियमित निगरानी रखी जा रही है।
इसी के आलोक में आज सुबह चक्रधरपुर व आनंदपुर अंचल क्षेत्र में अंचलाधिकारी व संबद्ध पदाधिकारियों के द्वारा अवैध बालू उत्खनन/परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया. छापामारी के क्रम में चक्रधरपुर अंचल क्षेत्र के जुगीबेड़ा में उत्खनन कर परिवहन करते हुए तकरीबन 100 सीएफटी बालू वाहन सहित जब्त किया गया. इसके साथ ही आनंदपुर क्षेत्र अंतर्गत बालू घाट जाओमित्रि व रंगोल्डा के निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.