West singhbhum elephant terror: पश्चिमी सिंहभूम के किरीबुरु स्थित गाड़ा हाटिंग की चार महिलाओं का सामना किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग किनारे स्थित वायरलेस टावर के बगल में जंगल में हाथियों से हुआ. हाथियों ने उन्हें मारने के लिए दौड़ाना शुरू कर दिया, लेकिन महिलाओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. महिलाओं ने बताया कि वह सुबह में अपने खाने व बेचने के उद्देश्य से प्राकृतिक मशरुम खोजने उक्त जंगल में गई थी. इस समय हल्की बारिश के साथ-साथ घना कोहरा भी छाया हुआ था. सभी मशरुम खोजते-खोजते हाथी के काफी करीब पहुंच गई. महिलाओं ने अपने से काफी करीब चार हाथी को देखा जो कुसुम पेड़ का पत्ता खा रहे थे. उसे देख चारों महिलाएं किसी तरह से जान बचाकर भागने में सफल रही. बता दे कि हाथियों का बड़ा समूह किरीबुरु शहर से काफी करीब एवं किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन अपना डेरा जमाये हुए हैं. वे वहीं आस-पास ही घूमते रहते हैं. वन विभाग इन्हें भगाने का कोई प्रयास नहीं कर रहा है. हाथियों की मौजूदगी ने गरीब ग्रामीणों का रोजगार छीन लिया है. अनेक लोग बारिश के मौसम में जंगल से मशरूम, रुगड़ा आदि वनोत्पाद की खोज अथवा चुनकर अपनी जीविका चलाते हैं, जो प्रभावित हो रहा है. इससे लोगों में निरंतर आक्रोश बढ़ रहा है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।