West Singhbhum: आज जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव के मध्य नजर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।इस रैली का आयोजन चक्रधरपुर के इतवारी बाजार में अनुमंडल पदाधिकारी रीना हंसदा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल एवं जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली चाईबासा रांची एनएच 75E मुख्य मार्ग से होते हुए पवन चौक भगत सिंह चौक से लेकर पोडा़हाट स्टेडियम में जाकर संपन्न हुआ। इस दौरान स्थानीय मधुसूदन स्कूल कार्मेल स्कूल मारवाड़ी उच्च विद्यालय जेएलएन कॉलेज के अलावा विभिन्न सरकारी कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।वहीं रैली करीब 2 किलोमीटर लंबी थी।वहीं बच्चे होर्डिंग व पोस्टर के माध्यम से लोगों को मतदान करने की अपील कर रहे थे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41