रांची: कोल्हान समेत पूरे झारखंड में सोमवार को पश्चिम विक्षोभ का असर दिखने लगा है, इस दौरान राज्य में अगले दो दिन तक हल्की बारिश के साथ कोहरे का येलो जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार जमशेदपुर में 11 दिसंबर से लोगों को रात में अधिक ठंड का ऐहसास होगा. वहीं अधिकांश राज्य में बूंदाबांदी के भी आसार हैं.
इसी के साथ मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया है. 9 और 10 दिसंबर को जमशेदपुर समेत पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला खरसावां, गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में घने कोहरे छाए रहेंगे. बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है.