Jamshedpur: जमशेदपुर के सफल इंस्टिट्यूट में एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के द्वारा करियर ऑप्शन इन बायोलॉजी एंड साइंस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहा कई शिक्षकों द्वारा मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को बायोलॉजी एवं साइंस के संबंध में जानकारी दी गई.
साकची के सफल इंस्टीट्यूट मैं मौजूद छात्रों के हर सवाल का जवाब डॉ अरशद के द्वारा दिया जा रहा था, जहा मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर अरशद ने कहा कि बायोलॉजी को लेकर हम लोगों के द्वारा छात्रों को मोटिवेट किया जा रहा है जहा हम कार्यशाला के माध्यम से कम उम्र में हो रही गंभीर बीमारियों, नीट की तैयारी के संबंध में जानकारी दे रहे हैं. वहीं बायोलॉजी के छात्रों के लिए अब डॉक्टर के अलावा कई और नए आयाम खुले हैं जिस संबंध में छात्रों को मोटिवेट किया जा रहा है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41