Jamshedpur: जमशेदपुर में हाथियों के लिए कॉरिडोर और जन सुविधाओ की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. आपको बताये कि पूर्वी सिंहभूम जिला और सरायकेला जिला के कुछ क्षेत्रों में जहां दलमा जंगल का प्रभावित क्षेत्र है और ग्रामीणों की आबादी भी है, वहां कई बार देखा गया है कि हाथियों के आतंक की खबरें आती है. वहां रात दिन लोग डर के साए में जीवन जीते है.वहीं हाथी कई लोगों को मौत की घाट उतार देते है, साथ ही अनाजों और कच्चे मतानों को भी क्षति पहुंचाने है.
वहीं जब किसी की मौत हाथियों की वजह से होती है, तो मुआवजा के लिए लोगो को विभाग का चक्कर लगाना पड़ता है. इसकी शिकायत और जनता की अन्य समस्याओं से निजात दिलाने की डिमांड को लेकर संगठन के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही माग किया है कि चाकूलिया. ढालभुमगढ़ इलाकों को मिला कर एक एलीफैंट कोरिडोर का निर्माण किया जाए, साथ ही एक जांच कमिटी बनाया जाए. ताकि अगर क्षेत्र में कोई दुर्घटना हो तो लोगो को तत्काल बिना परेशानी का लाभ मिल सके.
वहीं इसके साथ ही संस्था के लोगों ने बिजली, पानी, सहित अन्य समस्याओं को लेकर जिला उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा है. साथ ही जिला प्रशासन से ये मांग की है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है, तो उग्र आंदोलन की किया जायेगा.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41