Waqf Act Protest/रांची: नए वक्फ कानून के खिलाफ देशभर में उठ रही आवाज़ अब झारखंड तक पहुँच गई है। रविवार को राजधानी रांची में ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने राजभवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने नए कानून को मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करार देते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की।प्रदर्शन में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार पर बिना सलाह-मशविरा किए कानून थोपने का आरोप लगाया और कहा कि यह कानून समुदाय की संपत्ति और धार्मिक अधिकारों पर सीधा हमला है।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वक्फ संपत्तियां मुस्लिम समाज की ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर हैं, जिन पर सरकार का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए।प्रदर्शन के दौरान लोगों ने हाथों में तख्तियां लिए हुए नारे लगाए—”वक्फ की जमीन पर अधिकार नहीं”, “धार्मिक आज़ादी से समझौता नहीं होगा”, और “नया वक्फ कानून नामंजूर” जैसे स्लोगन गूंजते रहे।
एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की जानकारी दी और आग्रह किया कि राज्य सरकार केंद्र से इस मुद्दे पर संवाद करे।प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन संदेश साफ था—जब तक कानून वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।