UPSC topper: UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. इसे यूपीएससी की वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर चेक किया जा सकता है. यूपीएससी 2023 में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. जबकि अनिमेष प्रधान ने दूसरी और दोनुरु अनन्या रेड्डी ने तीसरी रैंक हासिल की है. जबकि पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी पांचवें पायदान पर रहे हैं. सृष्टि डबास ने छठवीं, अनमोल राठौड़ ने सातवीं, आशीष कुमार ने आठवीं, नौशीन ने नौवीं और एश्वर्यम प्रजापति ने 10वीं रैंक हासिल की है.
IAS, IFS और IPS समेत 1143 वैकेंसी के लिए 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है. इसमें 347 जनरल कैटेगरी के हैं. जबकि 115 EWS, 303 OBC, 165 SC, 86 ST कैटेगरी के हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1 : सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जायें.
स्टेप 2 : वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखेगा.
स्टेप 3 : लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4 : आपके सामने एक पीडीएफ खुलेगा.
स्टेप 5 : पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें. स्टेप 6 : पीडीएफ डाउनलोड करके प्रिंट आउट कारकर रख लें.