
Punjab की 13 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अकेले चुनाव लड़ेंगी। BJP के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इसकी जानकारी एक्स पर दी। Punjab में शिरोमणी अकाली दल और BJP के गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थीं। मगर सुनील जाखड़ ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। एक्स पर जारी एक वीडियो में जाखड़ ने कहा कि BJP पंजाब में अकेले ही लोकसभा चुनव लड़ेगी।
Punjab के लोगों को लंबे समय से उम्मीद थी कि प्रदेश में शिरोमणि अकाली दल और BJP के बीच गठबंधन होगा। गठबंधन की कयासों के बीच शिरोमणि अकाली दल ने MSP और बंदी सिखों जैसी कई शर्तें सामने रख दी। जिसके बाद दोनों पार्टियों में गठबंधन की राह मुश्किल नजर आने लगी।
ऐसा माना जा रहा था कि गठबंधन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अकाली दल के साथ बातचीत चल रही थी। परंतु शिअद की कोर कमेटी ने राजनीति से ऊपर सिद्धांतों को रख कर सारा गुणा-गणित बिगाड़ दिया। वहीं, दूसरी ओर Congress भी भाजपा-शिअद के गठबंधन की राह देख रही थी। Congress की रणनीति थी कि खुद को प्रबल प्रतिद्वंदी के रूप में पेश करे। Congress मान रही है कि अगर शिअद-भाजपा का गठबंधन होता तो उसका मुकाबला गठबंधन के साथ होता। अब गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। ऐसे में अब कांग्रेस का मुकालबा AAP से होगा।