Ranchi : केंद्रीय मंत्री और झारखंड के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान विजय संकल्प सभा में शामिल होने रविवार को यहां पहुंचे. हाल में हुए लोकसभा चुनाव में मिली जीत का जश्न मनाने के लिए भाजपा की प्रदेश ईकाई छह जुलाई से विधानसभावार कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह और विजय संकल्प सभा का आयोजित कर रही है. यह कार्यक्रम 15 जुलाई तक चलेगा. झारखंड में लोकसभा की 14 सीट में से आठ पर भाजपा को, जबकि उसकी सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी.
श्री चौहान ने यहां बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, हमने आगामी चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है.’ चौहान खिजरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित अभिनंदन समारोह और विजय संकल्प सभा में शामिल होंगे. भाजपा के एक सूत्र ने बताया कि चौहान राज्य चुनाव प्रभारी के तौर पर तीसरी बार झारखंड का दौरा कर रहे हैं. उनके 20 जुलाई को होने वाली कार्यकारिणी समिति की बैठक की तैयारियों का भी जायजा लेने की भी संभावना है.