Jamshedpur: समाहरणालय सभाकक्ष में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करने की शपथ दिलाई। स्वीप के तहत अयोजित इस मतदाता शपथ कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पीयूष सिन्हा समेत सभी अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

मौके पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदाता शपथ पढ़ा जिसे उपस्थित पदाधिकारिओं ने दोहराते हुए मतदान करने की शपथ लिया। उन्होंने कहा कि सभी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है। सभी अपना मतदान जरूर करें और अधिकाधिक मतदाताओं को वोट के अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।
इस क्रम में अपर उपायुक्त रोहित सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41