बुधवार तड़के दर्जनभर उग्रवादियों ने पुल निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप में हमला बोल दिया। उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन में आग लगा दी और मजदूरों को जमकर पीटा। जाते-जाते उग्रवादियों ने हवाई फायरिंग भी की। मिली जानकारी के मुताबिक टीएसपीसी उग्रवादियों ने टंडवा थानाक्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन शिवपुर- कठौतिया रेलवे लाइन के फुलवरिया स्थित ब्रिज संख्या-106 के पास घटना को अंजाम दिया। उग्रवादी हमले के बाद मजदूरों और कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों में दहशत है।
टीएसपीसी उग्रवादियों ने जो पर्चा छोड़ा है उसमें लिखा है कि “सूचित किया जाता है कि सभी भ्रष्ट नेता, जमीन दलाल, कोल माफिया, डिपो होल्डर, ट्रांसपोर्टर एवं कंस्ट्रक्शन कंपनी सावधान। टीएसपीसी संगठन सूचित करती है कि क्षेत्र में चल रहे सभी कार्य संगठन से बात किए बिना चालू ना करें। अन्यथा अपनी मौत के खुद जिम्मेदार होंगे। टीएसपीसी जोनल कमिटी द्वारा यह पर्चा छोड़ा गया है” ।
Jamshedpur – Bagbera : ट्रांसफरमर के तार की चपेट मे आने से 11 वर्षीय बच्चा झुलसा
Jamshedpur : जमशेदपुर के बाग़बेडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू काली मंदिर के पास बिजली के ट्रांसफरमर के तार की चपेट...