Torpa MLA /रांची : टोरपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास के बिना गांवों की तरक्की संभव नहीं है और सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है।
शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक गुड़िया ने कहा कि उनकी प्राथमिकता गांवों को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा, “सड़क, पानी और शिक्षा हर नागरिक का हक है, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी सुविधा से वंचित न रहे।”विधायक ने बताया कि कई क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया जारी है, वहीं हैंडपंप और जलापूर्ति योजनाओं को भी गति दी जा रही है।
उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया और भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं, जिनमें सिंचाई, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी मांगें प्रमुख रहीं। विधायक ने अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान निकालने का निर्देश दिया।