26 जनवरी के दिन देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए खास होता है। गणतंत्र दिवस का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है हम भारतीयों क लिए, ऐसे मे इसकी तैयारियां पूरे देश में कई-कई दिनों पहले से शुरू हो जाती है।

जगह जगह पर गणतंत्र दिवस पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते है। अगर बात लड़कियों की करे तो वो एथेनीक आउट्फिट ही पहना पसंद करती है, और तो और उनके पास यथेनीक आउट्फिट का काफी शानदार कलेक्शन पहले से ही होता है, लेकिन कई बार उस हिसाब से कपड़े नहीं मिल पाते, जिसे पहनकर लुक ग्रेसफुल लगे। अगर आप भी गणतंत्र दिवस के लिए कपड़े खरीदने का सोच रही हैं, तो अदिति राव हैदरी का एथनिक कलेक्शन देख सकती हैं। उनके पास साड़ी से लेकर सूट तक का बेहद प्यारा कलेक्शन है।
अगर आप गणतंत्र दिवस के दिन के लिए कुछ खास डिजाइन की साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो केसरिया रंग की साड़ी एक बेहतर विकल्प है।

अपने इस लुक को रॉयल बनाने के लिए आप फुल स्लीव का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। केसरिया रंग का पैंट सूट आपको खूबसूरत दिखने में मदद करेगा। केसरिया रंग तिरंगे के रंगों में से एक है। ऐसे में आप बिना झिझके इस तरह का सूट कैरी कर सकती हैं। अगर आपको दुपट्टा कैरी करना पसंद है तो आप लाल रंग के अनारकली सूट के साथ दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। इसके साथ गले में चोकर जरूर पहनें। वहीं इस तरह के सूट के साथ न्यूड मेकअप भी कमाल का लगता है। इस तरह का हरे रंग का फ्लोरल शरारा सूट आपको खूबसूरत दिखने में मदद करेगा। इसके साथ ही हाथों में चूड़ियां भी आपके इस लुक को खूबसूरत बनाएंगी।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41