बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अभिनेत्री की फिल्म का दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज मंगलवार, 23 जनवरी को कंगना रणौत ने फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए इसकी रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठाया था। अब वहीं, अभिनेत्री ने ‘इमरजेंसी’ का दमदार टीजर भी जारी कर दिया है। टीजर में कंगना रणौत और अनुपम खेर गंभीर अंदाज में नजर आ रहे हैं।
‘इमरजेंसी’ को आखिरकार नई रिलीज डेट मिल गई है और टीजर भी रिलीज हो गया है। कंगना रणौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का टीजर जारी किया। टीजर की शुरुआत 25 जून 1975 से होती है, जब इंदिरा गांधी की सरकार ने भारत में आपातकाल की घोषणा की थी। फिल्म में जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभा रहे अनुपम खेर भी टीजर में सलाखों के पीछे एक प्रभावशाली उपस्थिति दिखाते नजर आए।
टीजर में दिखाया गया कि जब इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की तो देश में अराजकता फैल जाती है। जेपी नारायण ने कहा कि भारत के इतिहास सबसे अंधेर घड़ी आ चुकी है। सरकार राज नहीं, अहंकार राज है यह। यह हमारी नहीं, इस देश की मौत है। इस तानाशाही को रोकना होगा। फिर इंदिरा गांधी कहती हैं कि मुझे इस देश की रक्षा करने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि इंडिया ही इंदिरा है और इंदिरा ही इंडिया है। टीजर में देश के अतीत के काले पन्नों को उजागर करने की कोशिश की गई है।
फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘भारत के सबसे काले समय के पीछे की कहानी को उजागर करें। 14 जून 2024 को इमरजेंसी की घोषणा। सबसे खूंखार और उग्र प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सिनेमाघरों में गरजने से इतिहास जीवंत हो उठता है। इमरजेंसी 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में।
यह फिल्म अब 14 जून, 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म के पोस्टर में कंगना इंदिरा गांधी के अवतार में नजर आ रही हैं। हालांकि, टकराव से बचने के लिए फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब नई रिलीज डेट कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ के साथ टकरा रही है। कंगना ने न केवल मुख्य भूमिका निभाई है, बल्कि फिल्म का निर्देशन भी किया है। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने 1975 में देश में आपातकाल लगाया था। इसमें विपक्षी नेता जेपी नारायण की भूमिका में अनुपम खेर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में श्रेयस तलपड़े और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में मिलिंद सोमन भी हैं। ‘इमरजेंसी’ में महिमा चौधरी, दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41