रणवीर सिंह इन दिनों अपने आगामी प्रोजेक्ट को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। रणवीर निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अभिनय करते नजर आएंगे। वहीं, वे फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन’ की तीसरी किस्त में डॉन की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस बीच अब डॉन के किरदार को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में डॉन की भूमिका के लिए रणवीर से पहले निर्माताओं ने दूसरे अभिनेता के नाम पर मुहर लगाई थी।
शाहरुख खान ‘डॉन’ के रीमेक में नजर आए। उन्होंने ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ दोनों में अहम भूमिका निभाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉन 3 के लिए निर्माताओं ने शाहरुख से बात की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उनके मना करने के बाद मेकर्स ने रणबीर कपूर को यह भूमिका ऑफर की थी, लेकिन वे भी मुख्य भूमिका निभाने के लिए सहमत नहीं हुए। इसके बाद डॉन 3 के लिए रणवीर सिंह के नाम पर मुहर लगाई गई। बता दें कि, ‘डॉन’ की पहली किस्त में अमिताभ बच्चन नजर आए थे, जिन्होंने अपने डायलॉग और अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।
अभिनेत्री की मुख्य भूमिका के लिए पहले कियारा आडवाणी का नाम लिया जा रहा था, लेकिन बाद में कृति सेनन के नाम की अफवाह सुनने को मिली थी। हालांकि, फैंस चाहते हैं कि शोभिता धुलिपाला इस किरदार को निभाएं। अभी मेकर्स ने ‘डॉन 3’ में रोमा के किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री के नाम पर किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है। वहीं, कहा जा रहा है कि इमरान हाशमी भी फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ का हिस्सा हैं, वे इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले हैं।
रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेता को आखिरी बार करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम करते हुए देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे। अभिनेता की आगामी फिल्मों की बात करें, तो रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगे। फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और टाइगर श्रॉफ शामिल हैं।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41