CKP: भीषण रेल हादसा के बाद रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द किया है. 22861 हावड़ा- टीटलागढ़-कांटाबांजी एकप्रेस, 08015/18019 खड़गपुर-झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस, 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस,18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस,18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को मंगलवार को रद्द कर दिया गया. वहीं 18114- बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन जो 29 जुलाई को खुली थी आज राउरकेला तक ही चली. वहीं 18190- एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस जो 28 जुलाई को खुली थी वह राउरकेला तक ही चलेगी. 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस, जिसके सफर की शुरुआत 30 जुलाई को हुई आद्रा तक ही चलेगी. 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस जो 30 जुलाई को खुली बिलासपुर तक ही चलेगी.
Football Federation: कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur: कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते...