Breaking BJP aakrosh rally live: Ranchi में Bjp के आक्रोश रैली में प्रशासन और कार्यकर्ता के बीच जमकर झड़प, चले वॉटर कैनॉन और आँसू गैस, देखें लाइव रिपोर्टिंग, VIDEO
Ranchi: बीजेपी के युवा आक्रोश रैली में कार्यकर्ता और प्रशासन के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान वॉटर कैनॉन और आँसू गैस का भी प्रयोग किया गया। इस दौरान कई कार्यकर्ता और पुलिस के जवान घायल भी हो गए। आगे की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।