मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा की तरफ से यह दसवां नेत्रदान सफलतापूर्वक करवाया गया। कहा गया की बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है सोनू ( निर्मलअग्रवाल), जी. बी. गैलेक्सी, जुगसलाई, के पुत्र कविश अग्रवाल का आज प्रातः 4 बजे आकस्मिक देहांत हो गया है।

हमारी मंच की नेत्रदान प्रमुख श्रीमती सुशीला खिरवाल जी के प्रयास से यह कार्य सफल हुआ। किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर बहुत ही ज्यादा दुख होता है किंतु ईश्वर की मर्जी के सामने किसी का भी वर्ष नहीं चलता है।( माटी की काया है माटी में मिल जाएगी )किंतु समय रहते यदि सही निर्णय लिया जाए तो मृत व्यक्ति के ऐसे भी अंग जो की हम लोगों के पास इसकी सुविधा के अनुसार दूसरे व्यक्ति को प्रत्यारोपण करवाया जा सकता है मास्टर कविशअग्रवाल जिसकी आज प्रातः सुबह डेंगू से मौत हो गई ।एक पिता का कलेजा जिसने सुशील। जी से संपर्क किया और बच्चे का नेत्रदान करवाने का आग्रह किया। ऐसे ऐसे समाज के कर्मठ व्यक्तियों को कोटि-कोटि नमन। ईश्वर बच्चों के माता-पिता को इस असीम दुख की घड़ी में हिम्मत और शक्ति प्रदान करें ।मंच परिवार आपके परिवार को धन्यवाद और साधुवाद देना चाहती है।