जमशेदपुर। गीता थिएटर की पहल थिएटर अड्डा Sunday Open Stage का दूसरा कार्यक्रम आगामी रविवार 07 जुलाई को गांधी घाट पार्क में होना निर्धारित है इसकी जानकारी गीता थिएटर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में पोस्टर साझा करते हुए गीता थिएटर के मुख्य संरक्षक शिव पूजन सिंह ने जानकारी दिया।
जिसके पश्चात गीता थिएटर अध्यक्ष गीता कुमारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कार्यक्रम के संबंध में बताया कि जमशेदपुर अब मायानगरी मुंबई की तरह ही फिल्म- सिनेमा निर्माण एवं रंगमंच की प्रस्तुति दे रहा है। परन्तु अब भी यहां रंगमंच को एक स्थाई स्थान नहीं मिला है जमशेदपुर के कलाकार बिखरे हुए हैं जिन्हे जोड़ने का काम गीता थिएटर की यह पहल थिएटर अड्डा करने की कोशिश कर रहा है।
जमशेदपुर सिनेमा निर्माण या रंगमंच की प्रस्तुति के लिए कलाकारों को खोजना पड़ता है परन्तु समय पर वैसे कलाकार नहीं मिलते हैं
इस पहल के अनुसार हर माह के पहले एवं अंतिम रविवार को शाम 05 से 07 बजे तक जमशेदपुर के गांधी घाट पार्क में थिएटर अड्डा सन्डे ओपन स्टेज नामक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिसमें जमशेदपुर या जमशेदपुर के आस-पास के इलाकों से हुनरबज नि:शुल्क प्रतिभागी बन अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं जैसे डांस, कविता, शायरी, अभिनय, गाना, चित्रांकन इत्यादि।
यह कार्यक्रम किसी तरह का प्रतियोगिता नहीं है कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को संस्थान द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
इस माह में 07 एवं 28 दिनांक के रविवार को संडे ओपन स्टेज का कार्यक्रम आयोजित होना तय है।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रत्येक प्रतिभागियों को रविवार के एक दिन पहले शनिवार रात्रि 09 बजे तक गीता थिएटर के व्हाट्सएप नंबर 7209441698 पर अपना नाम, प्रदर्शन की जानकारी देकर नि: शुल्क पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।
वहीं गीता थिएटर के सचिव प्रेम दीक्षित ने प्रेस मीडिया के माध्यम से जमशेदपुर के समाजिक, कला संस्कृति क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्थान एवं संगठन से अपील किया है कि अगर आप भी गीता थिएटर की पहल से जुड़ कर जमशेदपुर में कलात्मक बदलाव लाना चाहते हैं तो बिना कि शर्तो के हमसे सम्पर्क कर जुड़ सकते हैं।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले चिन्हित प्रतिभागियों को गीता थिएटर से जोड़कर उनकी आगामी परियोजना जैसे शॉर्ट फिल्म तथा लघु नाटक का हिस्सा बनाकर राष्ट्रीयस्तरीय आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं में मौका दिया जाएगा।