रांची : झारखंड की राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में चल रहे एक स्पा सेंटर में पुलिस ने छापामारी की. इस छापामारी के दौरान हड़कंप मच गया. पुलिस को देखकर स्पा सेंटर के ऊपरी मंजिल से ही लड़कियां छलांग लगाकर भागने लगी. इस दौरान कई लड़कियां भागने में कामयाब रही, जिनको कोई चोट नहीं आयी है. पुलिस ने कुछ युवक और युवतियों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने छलांग लगा रही लड़कियों को ही धर दबोचा.
पुलिस को यह सूचना मिली थी कि सुखदेनगर थाना क्षेत्र में चल रहे स्पा सेंटर में स्पर्श स्पा सेंटर चल रहा है, जिसकी आड़ में जिस्मफरोशी चल रहा है. इसकी सूचना के बाद पुलिस ने छापामारी की. पुलिस ने जांच की, जिसमें पाया या कि उक्त स्पा सेंटर मधुकम के साई विहार कॉलोनी निवासी मनीष कुमार वर्णवाल और संतन कुमार गुप्ता का है. यह दोनों स्पा सेंटर संचालित करते है और ठेकेदारी भी करते है.