चुनाव आयोग की तैयारी अंतिम दौर में है, हर व्यक्ति जानना चाहता है कि लोकसभा चुनाव कब होंगे और आचार संहिता कब लगेगी। ऐसा माना जा रहा था कि 10 मार्च के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है और कल केंद्र सरकार द्वारा CAA लागू करने की एक बड़ी घोषणा के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम से आचार संहिता लागू हो जाएगी।
बीते चुनावों की तारीखों को देखें तो 2014 और 2019 में आम चुनाव अप्रैल से लेकर मई तक विभिन्न चरणों में हुए थे और मई अंत में केंद्र की सरकार बन गई थी। चुनाव आयोग भी इसी तैयारी में है चुनाव अप्रैल और मई माह में करा लिए जाए। चुनाव आयोग स्कूली बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों की परीक्षा का भी अवलोकन कर रहा है। चुनाव आयोग ने शिक्षा विभाग से परीक्षाओं की डिटेल्स भी मांगी थी, जिससे परीक्षाओं पर चुनाव का असर न पड़े।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41