Telco drowning incident : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी नगर में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय मोहम्मद नादिर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। नादिर अपने दोस्तों के साथ टेल्को स्टेट स्थित रामदास सोरेन तालाब में नहाने गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
नादिर के दोस्तों ने जब शोर मचाया तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत परिजनों को सूचना दी गई। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और नादिर को निकालकर टाटा मोटर्स अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।मोहम्मद नादिर, बड़ी नगर निवासी नदीम खान का इकलौता बेटा था और हिल टॉप स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था।
इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।स्थानीय लोग प्रशासन से तालाब के आसपास सुरक्षा के उपाय किए जाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।