Jamshedpur: झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 वंदे भारत को एक साथ हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। इसमें दक्षिण पूर्व रेलवे से टाटा-पटना, राउरकेला-हावड़ा सहित टाटा-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा मंगलवार सुबह अपने विशेष ट्रेन से तैयारियों का जायजा लेने के लिए टाटानगर स्टेशन पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी। रेल महाप्रबंधक ने बताया कि मैं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की जायजा लेने आया हूं। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री एक साथ 11 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंड़ी व रिमाेट बटन से रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री स्टेशन से एक नंबर प्लेटफार्म से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाएंगे। इससे पहले वे केंद्रीय विद्यालय के स्कूली बच्चों से भी मिलेंगे। वहीं, स्टेशन परिक्षेत्र से वे शहरवासियों को संबोधित भी करेंगे। उनका पूरा कार्यक्रम लगभग 60 मिनट का होगा और वे इसके बाद बिष्टुपुर में आयोजित रोड शो और गोपाल मैदान में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे।
कल से स्टेशन को अपने कंट्रोल में ले लेगी एसपीजी
रेल महाप्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था पूरी तरह से कड़ी कर दी गई है। स्टेशन परिक्षेत्र के प्लेटफार्म नंबर एक को एसपीजी 11 सितंबर से ही अपने कंट्रोल में ले लेगी। इस दौरान यात्रियों की आवाजाही भी कम रहेगी। यात्रियों को आरएमएस के अंदर से, फुट ओवरब्रिज से व सेकेंड इंट्री से आने-जाने की व्यवस्था रहेगी।
14 को आएंगे रेल मंत्री
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए 14 सितंबर को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी टाटानगर आएंगे। यहां वे विकास कार्यों का जायजा लेंगे और मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। रेलमंत्री के आगमन से पहले मंगलवार को उनके ओएसडी (आफिसर आफ स्पेशल ड्यूटी) वेद प्रकाश भी टाटानगर स्टेशन पहुंचे और रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा, चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौड़ सहित रेलवे के वरीय अधिकारियों से तैयारियों को लेकर चर्चा की।
इस रूट के वंदे भारत को हरी झंड़ी दिखाएंगे प्रधानमंत्री
टाटानगर-पटना
ब्रह्मपुर-टाटानगर
देवघर-वाराणसी
नागपुर-सिकंदराबाद
आगरा कैंट-बनारस
रायपुर-विशाखापट्टनम
गया-हावड़ा
राउरकेला-हावड़ा
भागलपुर-हावड़ा
पुणे-हुबली
वाराणसी-देवघर