Tatanagar local train: जमशेदपुर के दैनिक रेल यात्रियों के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे जल्द ही राहत की सौगात देने जा रही है। टाटानगर से दो नई लोकल मेमू ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी, जिसमें एक ट्रेन टाटा से चाईबासा और दूसरी ट्रेन टाटा से चाकुलिया के बीच चलाई जाएगी। इन दोनों ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है।
प्रस्तावित टाइम टेबल के अनुसार, टाटानगर से चाकुलिया के लिए मेमू ट्रेन सुबह 11:00 बजे रवाना होकर दोपहर 12:45 बजे चाकुलिया पहुंचेगी, जबकि वापसी में ट्रेन दोपहर 3:00 बजे चाकुलिया से चलकर शाम 5:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
यह ट्रेन अपने मार्ग में सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।चाईबासा और चाकुलिया में लंबे समय से नियमित ट्रेन सेवा की मांग की जा रही थी। इस मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार सांसद विद्युत वरण महतो से अनुरोध किया गया था।
सांसद ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से चर्चा की और रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया। रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही ट्रेन संचालन की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई हैl
सांसद महतो ने इसके लिए रेल मंत्री का आभार प्रकट किया और कहा कि यह सेवा कोल्हान क्षेत्र के लोगों के लिए विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बहुत जल्द इन दोनों ट्रेनों की विधिवत शुरुआत की घोषणा की जाएगी।