Tata Motors Strike: जमशेदपुर के टाटा मोटर्स टाउनशिप में एआरसी सिविल मजदूरों का काम बंद होने से मजदूरों में भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है मजदूरों का आरोप है कि टाटा मोटर्स प्रबंधन ने सुरक्षा जोखिम के नाम पर काम बंद कर दिया है, जबकि दुर्घटना कारखाना के अंदर हुई थी और उनका काम टाउनशिप के क्वार्टर के अंदर मरम्मत का है।
मजदूरों ने उप श्रमायुक्त / श्रम अधीक्षक से अनुरोध किया है कि वे दोनों प्रबंधन से बात करके उनकी समस्या का समाधान करें और बंद काम के दौरान का वेतन दिलवाएं।मजदूरों का कहना है कि एक तो उन्हें पूरा महीना काम नहीं मिलता, और अब 8 दिन काम बंद होने से उनकी स्थिति और खराब हो गई है।