जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट की अधिकृत यूनियन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनावी कार्यक्रम चल रहा है. उसी क्रम में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को सूचना वोटर लिस्ट का फाइनल लिस्ट प्रकाशित किया गया एवं सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नामांकन पत्र का वितरण किया गया. कुल 137 नामांकन पत्र बिक्री हुई. शुक्रवार को नामांकन पत्र भरकर जमा करने की कार्यक्रम है. मुख्य चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडाई के नेतृत्व में यह चुनाव का सारा प्रक्रिया चल रहा है. यह चुनाव 26 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. वर्तमान अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने नामांकन पत्र खरीदा.
25 नवंबर को नाम वापसी और अंतिम सूची का प्रकाशन होगा. 25 नवंबर को उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे, जिसके बाद फाइनल सूची का प्रकाशन होगा. उसी दिन मतदान पत्र का नमूना भी जारी किया जाएगा. 26 नवंबर को मतदान के बाद मतगणना होगी और नवनिर्वाचित एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर्स की पहली बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कोआप्शन का चुनाव और फिर पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा. इस चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष (दो पद), ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी (दो पद), वाइस प्रेसिडेंट (आठ पद), और सहायक सचिव (10 पद) जैसे पदों का चयन किया जाएगा.