NH-32 accident: कोलकाता से निकले दोस्तों संग सफर‚ बीच राह में थम गई जिंदगी

NH-32 accident: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र में एनएच-32 पर शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कोलकाता के युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेहाला निवासी 26 वर्षीय सर्नव बटवाल के रूप में की गई है। यह हादसा घाघरा जुड़िया पुल के पास लगभग सुबह 11 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के […]