T20 WORLD CUP: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मैच अब न्यूयॉर्क में खत्म हो चुके हैं. बाकी बचे मुकाबलों का आयोजन फ्लोरिडा में होगा. भारत सहित पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की टीमें अपने ग्रुप के बाकी बचे एक मैच को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेलेंगी. हालांकि इन मैचों के रद्द होने के चांसेस बढ़ गए हैं. पिछले कुछ दिनों से फ्लोरिडा में जमकर बरसात हो रही है और शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. अगले तीन दिन तक यहां बारिश और तूफान की संभावना है. ऐसे में ये तीनों मैच बारिश की भेंट चढ़ सकते हैं. भारतीय टीम को अपने आखिरी लीग मैच में 15 जून को कनाडा से लॉडरहिल में भिड़ना है. हालांकि यदि यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो, इससे भारतीय टीम को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. टीम इंडिया पहले ही सुपर 8 का टिकट कटा चुकी है.
मेजबान अमेरिका की टीम 14 जून को फ्लोरिडा में आयरलैंड (USA vs IRE) से भिड़ेगी. इस मुकाबले को जीतकर अमेरिका सुपर 8 में पहुंच जाएगा. जबकि पाकिस्तान और आयरलैंड (PAK vs IRE) का सामना 16 जून को इसी वेन्यू पर होगा. तीनों ही मैच भारत के समय के मुताबिक रात 8:00 बजे खेले जाएंगे.