बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित द्वितीय चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में केेबीसी सीजन-पांच के विजेता सुशील कुमार ने छह से आठ कक्षा सामाजिक विज्ञान व 11वीं से 12वीं में मनोविज्ञान के शिक्षक के रूप में चयनित किए गए हैं।मोतिहारी के हनुमानगढ़ी निवासी सुशील कुमार ने 5 करोड़ जीतकर ये करिश्मा 12 साल पहले किया था. अब 12 साल बाद वह फिर अपने ज्ञान के बल पर एक नहीं बल्कि 2-2 सरकारी नौकरियों का ऑफर लिए बैठे हैं.
सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि आगे जारी होने वाली कक्षा नवम व दशम के लिए भी उनका चयन होगा। सुशील को उच्च माध्यमिक के मनोविज्ञान विषय में 119वां तो कक्षा छह से आठ में सामाजिक विज्ञान में 1692वां रैंक मिला है।
सुशील ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में जीत दर्ज करना एक अलग बात थी, लेकिन शिक्षक होना एक बड़ी जिम्मेदारी है। शिक्षा के प्रति केबीसी जीतने के साथ ही लगाव बढ़ा और जीतने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में जाकर बेहतर काम करने का लक्ष्य बनाया।
मोतिहारी के हनुमानगढ़ी निवासी सुशील कुमार ने 5 करोड़ जीतकर ये करिश्मा 12 साल पहले किया था. अब 12 साल बाद वह फिर अपने ज्ञान के बल पर एक नहीं बल्कि 2-2 सरकारी नौकरियों का ऑफर लिए बैठे हैं.
सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि आगे जारी होने वाली कक्षा नवम व दशम के लिए भी उनका चयन होगा। सुशील को उच्च माध्यमिक के मनोविज्ञान विषय में 119वां तो कक्षा छह से आठ में सामाजिक विज्ञान में 1692वां रैंक मिला है।
सुशील ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में जीत दर्ज करना एक अलग बात थी, लेकिन शिक्षक होना एक बड़ी जिम्मेदारी है। शिक्षा के प्रति केबीसी जीतने के साथ ही लगाव बढ़ा और जीतने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में जाकर बेहतर काम करने का लक्ष्य बनाया।
साल 2007 में पढ़ते हुए उन्होंने मनरेगा में कम्प्यूटर ऑपरेटर के तौर पर नौकरी की और पश्चिमी चंपारण के चनपटिया प्रखंड में काम किया. लेकिन 2011 में केबीसी में 5 करोड़ जीतकर एकाएक सुर्खियों में आ गए थे. हालांकि, 5 करोड़ जीतने के बाद भी उन्होंने अपनी जीवन में काफी कठिनाईयां देखी हैं.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41