Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। यह संघर्ष केरलापाल थाना क्षेत्र के जंगलों में हो रहा है, जहां सुरक्षा एजेंसियों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने इलाके में अभियान शुरू किया।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के अनुसार, यह मुठभेड़ सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित उपमपल्ली और केरलापाल इलाके में चल रही है। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं। सुरक्षाबल इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं, क्योंकि अभी भी कुछ नक्सली छिपे हो सकते हैं।
इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं।