जमशेदपुर: जमशेदपुर के कदमा से सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर को जोड़ने वाले कदमा टोल रोड के समीप खरकई पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी. उसके बाद से वह युवक नदी में ही लापता हो गया है. उसकी तलाश कर रही है. बताया जाता है कि कदमा टोल रोड के खरकई नदी पुल पर अचानक से एक युवक ने छलांग लगा दी. वहां से गुजर रहे लोगों ने वहां मौजूद टोल रोड के कर्मचारियों को जानकारी दी. इसके बाद आदित्यपुर पुलिस को सूचना दी गयी.
आदित्यपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की यह पाया गया कि युवक ने अपनी मोटरसाइकिल लगा दी है और फिर चप्पल और शर्ट मोटरसाइकिल के सामने रखकर फिर नदी में छलांग लगा दी है. युवक का नाम और पता अब तक नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गाड़ी को जब्त किया गया है और नदी के आसपास के लोगों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।